विद्युत परिपथ का वर्गीकरण
प्रवाहित धारा के आधार पर
- यदि परिपथ में दिष्ट धारा प्रवाहित होती है, तो परिपथ दिष्ट परिपथ या दिष्ट धारा परिपथ (direct current circuit) कहलाता है तथा यदि परिपथ में प्रवाहित धारा प्रत्यावर्ती हो, तो परिपथ प्रत्यावर्ती परिपथ या प्रत्यावर्ती धारा परिपथ (alternating current circuit) कहलाता है।
स्रोतो की संख्या के आधार पर
- यदि परिपथ में केवल एक ही स्रोत जुड़ा हो, तो परिपथ एकल स्रोत परिपथ (single source circuit) कहलाता है तथा यदि एक से अधिक स्रोत जुड़े हों, तो परिपथ बहु स्रोत परिपथ (multi source circuit) कहलाता है।
जाल की संख्या के आधार पर
- यदि दिए गए परिपथ में केवल एक ही जाल (बन्द परिपथ) हो, तो ऐसा परिपथ एकल जाल परिपथ (single source circuit) कहलाता है तथा यदि परिपथ में एक से अधिक जाल हों, तो परिपथ बहु जाल परिपथ (multi source circuit) कहलाता है।
रेखीय या अरेखीय परिपथ
- यदि किसी दिए गए परिपथ में वोल्टता-धारा अभिलाक्षणिक वक्र (V-I characteristic circuit) एक सीधी रेखा या रेखीय प्राप्त हो, तो ऐसा परिपथ रेखीय परिपथ (linear circuit) कहलाता है तथा यदि वोल्टता तथा धारा में कोई रेखीय सम्बन्ध न हो, तो ऐसा परिपथ अरेखीय परिपथ (non-linear circuit) कहलाता है।
विद्युत परिपथ में प्रयुक्त पद
नोड या संधि
- विद्युत परिपथ में एक ऐसा बिन्दु, जहां दो या अधिक शाखाएं मिलती हैं, नोड (node) या संधि बिन्दु (junction point) कहलाता है।
शाखा
- एक दिए गए परिपथ में ऐसा पथ, जिसमें धारा का मान समान रहता है, शाखा (branch) कहलाता है।
जाल या लूप
- एक दिए गए परिपथ का बन्द पथ, जो कई शाखाओं से निर्मित हो, जाल (mesh) या लूप (loop) कहलाता है।
सक्रिय तथा अक्रिय परिपथ
- यदि किसी परिपथ में विद्युत वाहक बल का स्रोत या धारा स्रोत उपस्थित हो, तो ऐसा परिपथ सक्रिय परिपथ (active circuit) कहलाता है तथा यदि परिपथ में कोई विद्युत वाहक बल का स्रोत या धारा स्रोत नहीं हो, तो ऐसा परिपथ अक्रिय परिपथ (passive circuit) कहलाता है।
To get the detailed knowledge about this topic in English please click here and in Hindi click here.