वृत्ताकार लूप के कारण विद्युत क्षेत्र
विद्युत क्षेत्र
- किसी आवेश के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें कोई अन्य आवेश बल अनुभव करे, विद्युत क्षेत्र कहलाता है।
- विद्युत क्षेत्र का स्रोत या तो कोई आवेश होता है या समय परिवर्ती चुम्बकीय क्षेत्र।
- यदि विद्युत क्षेत्र का मान समय के साथ परिवर्तित नहीं होता है, तो वह समरूप या समांगी विद्युत क्षेत्र कहलाता है, अन्यथा असमरूप या असमांगी विद्युत क्षेत्र कहलाता है।
वृत्ताकार लूप के कारण विद्युत क्षेत्र
- यदि λ रेखीय आवेश घनत्व हो, तो dl लम्बाई का आवेश
dq = λ dl ⇒ dq = (q / 2πa) dl
- dq आवेश के कारण P बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र
- P बिन्दु पर कुल विद्युत क्षेत्र
- सममिति के कारण
तथा dEx = dE cos θ
In ΔCPO, cos θ = r / x
{since x2 = r2 + a2}
विशिष्ट परिस्थितियां
- जब बिन्दु P लूप के केन्द्र पर हो, अर्थात् r = 0 हो, तो E = 0
- जब बिन्दु P लूप के केन्द्र से अत्यन्त दूर हो, अर्थात् r >> a होे, तो E = kq / r2
- इस स्थिति में वृत्ताकार लूप एक बिन्दु आवेश की भांति कार्य करता है।
वृत्ताकार लूप के कारण विद्युत क्षेत्र की विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।