विद्युत क्षेत्र
विद्युत क्षेत्र
- किसी आवेश के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें कोई अन्य आवेश बल अनुभव करे, विद्युत क्षेत्र कहलाता है।
- यहां लाल वृत्त विद्युत क्षेत्र दर्शाते हैं। इस चित्र में q स्रोत आवेश तथा q0 प्रेक्षण आवेश है।
- विद्युत क्षेत्र का स्रोत या तो कोई आवेश होता है या समय परिवर्ती चुम्बकीय क्षेत्र।
- यदि विद्युत क्षेत्र (E) का मान समय के साथ परिवर्तित नहीं होता है, तो वह समरूप या समांगी विद्युत क्षेत्र कहलाता है, अन्यथा असमरूप या असमांगी विद्युत क्षेत्र कहलाता है।
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- प्रति एकांक परिक्षण आवेश (test charge) स्थिरविद्युत बल, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहलाता है।
- चूंकि परिक्षण आवेश q0 अनन्त सूक्ष्म होना चाहिए।
विद्युत क्षेत्र का मात्रक
- विद्युत क्षेत्र का मात्रक N / C या V / m होता है।
- चूंकि q0 पर q केे कारण बल
- अतः विद्युत क्षेत्र
- एकांक या इकाई सदिश की दिशा q आवेश से q0 आवेश की ओर होगी।
कई बिन्दु आवेशों के कारण विद्युत क्षेत्र
- यदि q1, q2, q3, … प्रेक्षण बिन्दु से क्रमशः r1, r2, r3, … दूरी पर स्थित बिन्दु आवेश हों, तो प्रेक्षण बिन्दु पर कुल विद्युत क्षेत्र होगा
विभिन्न आवेश वितरण के कारण विद्युत क्षेत्र
रेखीय आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र
- रेखीय आवेश घनत्व, λ = dq / dl
- λ का मात्रक C / m होता है।
पृष्ठ आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र
- पृष्ठ आवेश घनत्व, σ = dq / ds
- σ का मात्रक C / m2 होता है।
आयतन आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र
- आयतन आवेश घनत्व, ρ = dq / dv
- ρ का मात्रक C / m3 होता है।
- विद्युत क्षेत्र की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।